Himachal Pradesh Buget 2024: 'मनरेगा' के तहत मजदूरों की बढ़ी तनख्वाह, अब 100 दिन पूरे होने पर मिलेगा ये तोहफा

By आकाश चौरसिया | Published: February 17, 2024 03:11 PM2024-02-17T15:11:41+5:302024-02-17T15:19:13+5:30

सरकार ने आगामी वित्त-वर्ष के लिए कुल राजस्व प्राप्तियां 42,153 करोड़ रुपए आने का अनुमान लगाया है, इसकी जगह कुल राजस्व खर्च 46,667 करोड़ रुपए माना है। नतीजतन, राज्य को 4,514 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।

Himachal Pradesh Budget 2024 Workers salaries increased under MNREGA now they will get this gift on completion of 100 days | Himachal Pradesh Buget 2024: 'मनरेगा' के तहत मजदूरों की बढ़ी तनख्वाह, अब 100 दिन पूरे होने पर मिलेगा ये तोहफा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल 58,444 करोड़ रुपए का बजट पेश कियामनरेगा के तहत 240 रुपए से बढ़ाई इतनी राशिलेकिन, इसके साथ वित्त-मंत्री ने बजट पेश करने के साथ कुल राजस्व प्राप्तियां का अनुमान लगाया

Himachal Pradesh Buget 2024: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में कुल 58,444 करोड़ रुपए पेश किया है। बजट पेश करने के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत मजदूरों के काम के सौ दिन पूरे हो जाने पर 3 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं, मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी भी 240 रुपए से बढ़कर तीन सौ रुपए करने का ऐलान राज्य के मुखिया ने किया है। 

हालांकि, सरकार ने आगामी वित्त-वर्ष के लिए कुल राजस्व प्राप्तियां 42,153 करोड़ रुपए आने का अनुमान लगाया है, इसकी जगह कुल राजस्व खर्च 46,667 करोड़ रुपए माना है। नतीजतन, राज्य को 4,514 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है। वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए राजकोषीय घाटा 10,784 करोड़ रुपए अनुमानित है, जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.75 फीसदी है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक ऐच्चिक निधि को 13 से बढ़ाकर 14 लाख रुपए करने की घोषणा की है। वहीं, अब क्षेत्र के विकास निधि प्रति विधानसभा क्षेत्र 2.10 करोड़ से बढ़ाकर 2.20 करोड़ रुपए करने का ऐलान कर दिया है। दूसरी ओर सेवानिवृत्त कर्मचारियों केलीव एनकैशमेंट और ग्रेच्युटी से संबंधित बकाया का भुगतान 1 मार्च 2024 से चरणबद्ध तरीके से शुरू हो जाएगा। सभी सहकारी सभाओं का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। 

Web Title: Himachal Pradesh Budget 2024 Workers salaries increased under MNREGA now they will get this gift on completion of 100 days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे