ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ, मध्यम स्तर के प्रबंधन पदों पर महिलाओं का अनुपात अधिक: अध्ययन

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:55 IST2021-09-29T20:55:23+5:302021-09-29T20:55:23+5:30

Higher proportion of women in senior, middle-level management positions in rural areas: Study | ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ, मध्यम स्तर के प्रबंधन पदों पर महिलाओं का अनुपात अधिक: अध्ययन

ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ, मध्यम स्तर के प्रबंधन पदों पर महिलाओं का अनुपात अधिक: अध्ययन

नयी दिल्ली, 29 सितंबर ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ और मध्यम स्तर के प्रबंधन पदों पर महिलाओं का अनुपात शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अधिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2019-20 में प्रबंधन स्तर के पदों में महिलाओं की संख्या का अनुपात 21.5 प्रतिशत रहा, जो शहरों में 16.5 प्रतिशत के मुकाबले अधिक है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के एक अध्ययन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

एनएसओ के वार्षिक बुलेटिन पीएलएफएस 2019-20 में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीएलएफएस (आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण) 2019-20 से अनुमानित वरिष्ठ और मध्यम स्तर के प्रबंधन पदों पर कार्यरत महिलाओं का अनुपात 21.5 प्रतिशत है, जो शहरी क्षेत्रों में 16.5 प्रतिशत है।

अध्ययन के अनुसार, 2019-20 में वरिष्ठ और मध्यम स्तर के प्रबंधन पदों पर महिलाओं का समग्र (ग्रामीण और शहरी दोनों) अनुपात 18.8 प्रतिशत रहा।

‘एनुअल बुलेटिन ऑन एडिशनल इंडिकेटर्स’ पीएलएफएस, जुलाई 2019-जून 2020 में एकत्रित आंकड़ों पर आधारित है।

ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमबल में 15-64 के आयुवर्ग के व्यक्तियों पर 15-64 वर्ष की आयु की महिलाओं का अनुपात अधिक था। ग्रामीण क्षेत्र में यह अनुपात में 30.1 प्रतिशत रहा, जबकि शहरी क्षेत्र में यह 23.6 प्रतिशत रहा।

2019-20 में महिला कर्मचारियों का समग्र (ग्रामीण और शहरी दोनों) अनुपात 28.2 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Higher proportion of women in senior, middle-level management positions in rural areas: Study

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे