हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर एक्सटेक उतारी, कीमत 78,900 रुपये से शुरू
By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:50 IST2021-07-20T20:50:10+5:302021-07-20T20:50:10+5:30

हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर एक्सटेक उतारी, कीमत 78,900 रुपये से शुरू
नयी दिल्ली, 20 जुलाई हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को ग्लैमर एक्सटेक बाइक पेश की है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 78,900 रुपये से शुरू होती है।
इस वाहन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन तथा यूएसबी चार्जर की सुविधा है।
ड्रम ब्रेक वाले मॉडल का दाम 78,900 रुपये तथा डिस्क ब्रेक के वाहन की कीमत 83,500 रुपये होगी।
हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति तथा वैश्विक उत्पादन योजना प्रमुख मैलो ले मैसन ने बयान में कहा, ‘‘इस मॉडल में ऐसे फीचर जोड़े गए हैं जो युवाओं को आकर्षित करेंगे। ग्लैमर एक्सटेक उचित मूल्य पर प्रौद्योगिकी, स्टाइल तथा सुरक्षा चाहने वाले ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करती है।’’’
नई ग्लैमर एक्सटेक में 125 सीसी का बीएस-छह इंजन लगा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।