हीरो लेक्ट्रो की ई-साइकिलों के 15,000 रुपये तक घटेंगे दाम, जानिए क्या है वजह

By भाषा | Published: June 27, 2022 03:36 PM2022-06-27T15:36:03+5:302022-06-27T15:40:53+5:30

हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को बयान में कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति में इलेक्ट्रिक साइकिल को भी सब्सिडी एवं कर छूट दिए जाने से उसके सी6, सी8आई, एफ6आई और सी5 संस्करणों की कीमतों में 7,500 रुपये की कटौती होगी। 

Hero Lectro's e-cycles will be slashed by up to Rs 15,000 | हीरो लेक्ट्रो की ई-साइकिलों के 15,000 रुपये तक घटेंगे दाम, जानिए क्या है वजह

हीरो लेक्ट्रो की ई-साइकिलों के 15,000 रुपये तक घटेंगे दाम, जानिए क्या है वजह

Highlightsकार्गो संस्करण कार्गो विन की कीमत में 15,000 तक की कमी आएगी।इस संस्करण की प्रभावी कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी।

नई दिल्ली: हीरो साइकिल्स लिमिटेड के इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को कहा कि नई ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) नीति लागू होने के बाद दिल्ली में उसके पांच उत्पादों के दाम 15,000 रुपये तक घट जाएंगे। हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को बयान में कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति में इलेक्ट्रिक साइकिल को भी सब्सिडी एवं कर छूट दिए जाने से उसके सी6, सी8आई, एफ6आई और सी5 संस्करणों की कीमतों में 7,500 रुपये की कटौती होगी। 

वहीं उसके कार्गो संस्करण कार्गो विन की कीमत में 15,000 तक की कमी आएगी। इस संस्करण की प्रभावी कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी। हीरो साइकिल्स के निदेशक आदित्य मुंजाल ने कहा, ‘‘सब्सिडी समर्थन मिलने से ई-साइकिल अधिक किफायती होने के साथ ही समाज के बड़े तबके की पहुंच में आ जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिए गए समर्थन से लोग ई-साइकिल के इस्तेमाल के लिए अधिक प्रोत्साहित होंगे जिससे राजधानी में आवागमन का टिकाऊ और हरित विकल्प मिलेगा।

Web Title: Hero Lectro's e-cycles will be slashed by up to Rs 15,000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे