कोविड की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए तीन राज्यों को स्वास्थ्य मदद : आईबीएम

By भाषा | Published: August 22, 2021 08:31 PM2021-08-22T20:31:45+5:302021-08-22T20:31:45+5:30

Health support to three states to fight possible third wave of Kovid: IBM | कोविड की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए तीन राज्यों को स्वास्थ्य मदद : आईबीएम

कोविड की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए तीन राज्यों को स्वास्थ्य मदद : आईबीएम

प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम इंडिया ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से लड़ने में मदद करने के लिए कर्नाटक, हरियाणा और उत्तराखंड को स्वास्थ सुविधाएं प्रदान की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैसकॉम फाउंडेशन के साथ मिलकर आईबीएम इंडिया ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत ये स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की हैं। आईबीएम इंडिया और साउथ एशिया के सीएसआर प्रमुख मनोज बालचंद्रन ने कहा, "जहां अल्पकालिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सुविधाओं से बहुत राहत मिल रही थी, हमने मध्य से लेकर दीर्घकालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम करने का फैसला किया।" उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को बाल चिकित्सा वाले गहन चिकित्सा बिस्तर मुहैया कराए जाएंगे, चूंकि कंपनी का मानना है कि कोविड की तीसरी लहर आने पर बच्चों को संभावित खतरा हो सकता है क्योंकि उन्हें अभी टीका नहीं लगाया गया है। आईबीएम के अनुसार बेंगलुरु के सीवी रमन जरनल अस्पताल को इस तरह के 45 बिस्तर उपलब्ध कराये गए हैं। वहीं नैसकॉम फाउंडेशन ने अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों को स्थापित करने के लिए राष्ट्रोत्थान परिषद के साथ साझेदारी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health support to three states to fight possible third wave of Kovid: IBM

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे