एचडीएफसी ने बकाये की वसूली को अंसल हाउसिंग के गिरवी रखे कुछ शेयर बेचे
By भाषा | Updated: September 25, 2021 16:32 IST2021-09-25T16:32:03+5:302021-09-25T16:32:03+5:30

एचडीएफसी ने बकाये की वसूली को अंसल हाउसिंग के गिरवी रखे कुछ शेयर बेचे
नयी दिल्ली, 25 सितंबर आवास विकास वित्त निगम लि. (एचडीएफसी) ने अपने बकाये की वसूली के लिए अंसल हाउसिंग द्वारा उसके पास गिरवी रखे गए शेयरों में से कुछ को बेच दिया है।
अगस्त में एचडीएफसी ने अंसल हाउसिंग लि. के 46,20,000 शेयरों को गिरवी रखा था। यह 7.78 प्रतिशत चुकता शेयर पूंजी के बराबर है। बकाया ऋण की वसूली के लिए एचडीएफसी ने इसमें से एक हिस्सा बेच दिया है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एचडीएफसी ने कहा, ‘‘इस बारे में हम सूचित करना चाहते हैं कि अंसल के कुल 12,67,504 शेयरों की बिक्री की गई है जो 2.13 प्रतिशत चुकता शेयर पूंजी के बराबर है। इनमें से 1,57,939 शेयर (0.27 प्रतिशत चुकता शेयर पूंजी) की बिक्री 24 सितंबर को की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।