एचडीएफसी ने उधारी दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की, कर्ज होगा महंगा

By भाषा | Published: May 7, 2022 04:15 PM2022-05-07T16:15:17+5:302022-05-07T16:27:54+5:30

एचडीएफसी लिमिटेड कंपनी अपनी मानक उधारी दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। जिससे आवासीय ऋण लेने वाले मौजूदा एवं नए दोनों ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा।

HDFC hikes lending rate by 0.30 percent, loans will be expensive | एचडीएफसी ने उधारी दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की, कर्ज होगा महंगा

एचडीएफसी ने उधारी दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की, कर्ज होगा महंगा

Highlightsएचडीएफसी लिमिटेड कंपनी अपनी मानक उधारी दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही हैकंपनी ने यह कदम आरबीआई की ओर से रेपो दर में की गई 0.40 फीसदी की वृद्धि के बाद उठाया हैकंपनी के इस कदम से आवासीय ऋण लेने वाले मौजूदा एवं नए दोनों ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा

दिल्ली: एचडीएफसी लिमिटेड कंपनी, जो ग्राहकों को आवासीय ऋण देती है। उसने शनिवार को घोषणा की कि वह अपनी मानक उधारी दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है।

कंपनी के इस ऐलान से मौजूदा एवं नए दोनों ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा। एचडीएफसी ने यह कदम बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दर में की गई 0.40 फीसदी की वृद्धि के बाद उठाया है।

इसके पहले आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई अन्य ऋणदाता संस्थान भी दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं। 

आवासीय वित्त कंपनी ने एक बयान में कहा, "एचडीएफसी ने आवासीय ऋण पर अपनी खुदरा मुख्य उधारी दर (आरपीएलआर) में 30 आधार अंकों की वृद्धि कर दी है। यह बढ़ोतरी नौ मई से प्रभावी होगी।"

नए कर्जदारों के लिए संशोधित दरें उनकी साख एवं ऋण राशि के आधार पर सात फीसदी से लेकर 7.45 फीसदी के बीच हैं। इसका मौजूदा दायरा 6.70 प्रतिशत से लेकर 7.15 प्रतिशत है।

अगर एचडीएफसी के मौजूदा ग्राहकों की बात करें तो उनके लिए ब्याज दरों में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। एचडीएफसी ने मई की शुरुआत में भी अपनी बेंचमार्क उधारी दर में 0.05 फीसदी की वृद्धि की थी जिससे मौजूदा कर्जदारों के लिए कर्जों की मासिक किस्त (ईएमआई) महंगी हो गई थी। 

एचडीएफसी मौजूदा ग्राहकों को दिए गए कर्जों की नई कीमत तय करने के लिए तीन महीने के चक्र का पालन करता है। लिहाजा ऋणों के शुरुआती वितरण की तारीख के आधार पर बढ़ी हुई उधारी दर के आधार पर संशोधित किया जाएगा।

Web Title: HDFC hikes lending rate by 0.30 percent, loans will be expensive

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे