एचसीएल टेक का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 6.1 प्रतिशत घटकर 2,962 करोड़ रुपये रहा
By भाषा | Updated: April 23, 2021 19:19 IST2021-04-23T19:19:33+5:302021-04-23T19:19:33+5:30

एचसीएल टेक का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 6.1 प्रतिशत घटकर 2,962 करोड़ रुपये रहा
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टैक्नालॉजीज ने शुक्रवार को कहा कि मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 6.1 प्रतिशत घटकर 2,962 करोड़ रुपये रहा।
नोएडा मुख्यालय वाली इस कंपनी ने सालाना 10 अरब डालर के राजस्व का आंकड़ा पार करने पर अपने शेयरधारकों के लिये 10 रुपये प्रति शेयर के विशेष अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने इससे पहले जनवरी- मार्च 2020 तिमाही में 3,154 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल था। एचसीएल ने नियामकीय सूचना में यह कहा है।
कंपनी के अहम् पड़ाव हासिल करने संबंधी एकबारगी बोनस के प्रभाव को शामिल करने के बाद मार्च 2021 के लिये कंपनी का शुद्ध लाभ 2,387 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान कंपनी का राजस्व 5.7 प्रतिशत बढ़कर 19,642 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले साल इसी तिमाही में यह 18,590 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020- 21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.6 प्रतिशत बढ़कर 13,011 करोड़ रुपये हो गया वहीं उसका राजस्व 6.7 प्रतिशत बढ़कर 75,379 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी को उम्मीद है कि स्थिर मुद्रा दर पर अगले वित्त वर्ष में उसकी राजस्व वृद्धि दो अंकों में रहने का अनुमान है। वहीं डालर में मार्च 2021 को समाप्ति तिमाही में उसकी शुद्ध आय 5.1 प्रतिशत गिरकर 41 करोड़ डालर रह गई। जबकि राजस्व 6 प्रतिशत बढ़कर 269.60 करोड़ डालर पर पहुच गया।
वित्त वर्ष 2020- 21 की यदि बात की जाये तो उसकी शुद्ध आय 13.2 प्रतिशत बढ़कर 176 करोड़ डालर और राजस्व 2.4 प्रतिशत बढ़कर 1,017.50 करोड़ डालर पर पहुंच गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।