एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अमेरिका में 12,000 नौकरियां देने की योजना

By भाषा | Updated: December 6, 2021 22:36 IST2021-12-06T22:36:48+5:302021-12-06T22:36:48+5:30

HCL Technologies plans to create 12,000 jobs in the US | एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अमेरिका में 12,000 नौकरियां देने की योजना

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अमेरिका में 12,000 नौकरियां देने की योजना

नयी दिल्ली, छह दिसंबर सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अगले पांच साल में अमेरिका में 12,000 नौकरियों के सृजन की योजना बनाई है।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका में अपने करियर और प्रशिक्षण कार्यक्रम राइज के तहत अगले 36 माह में 2,000 से अधिक स्नातकों की नियुक्ति करेगी।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका में 12,000 नौकरियों के सृजन की घोषणा की है।’’ कंपनी ने हाल में अपना एचसीएल प्रशिक्षु कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत पूर्णकालिक प्रौद्योगिकी नौकरियों के अलावा अमेरिका में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए पूर्ण वित्तपोषण उपलब्ध कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HCL Technologies plans to create 12,000 jobs in the US

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे