हरियाणा सरकार ने फसल क्षति के लिए मुआवजा राशि बढ़ाई

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:05 IST2021-11-08T22:05:04+5:302021-11-08T22:05:04+5:30

Haryana government increased the compensation amount for crop damage | हरियाणा सरकार ने फसल क्षति के लिए मुआवजा राशि बढ़ाई

हरियाणा सरकार ने फसल क्षति के लिए मुआवजा राशि बढ़ाई

चंडीगढ़, आठ नवंबर हरियाणा सरकार ने सोमवार को मौसम की अनिश्चितता से फसल को हुए नुकसान के लिए किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि में वृद्धि करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए 75 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति के लिए दी जाने वाली मुआवजा राशि 12,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति एकड़ कर दी गई है।

खट्टर ने कहा, ‘‘एक अन्य स्लैब के लिए, पहले दिए गए 10,000 रुपये के मुआवजे को भी बढ़ाकर अब 12,500 रुपये कर दिया गया है, जबकि शेष स्लैब (10,000 रुपये से कम मुआवजे की राशि) के लिए 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।’’

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करनाल में 263 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आधुनिक सहकारी चीनी मिल के उद्घाटन के दौरान की।

खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा फसल मुआवजा दे रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि कुछ वर्षों से इस राशि में कोई वृद्धि नहीं हुई थी, इसलिए इसे और बढ़ाया गया है।

मुख्यमंत्री ने किसानों से अपनी फसल का बीमा कराने का आह्वान किया।

एक सरकारी बयान के अनुसार, जिन किसानों के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन है, उन्हें फसल का बीमा खुद कराना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 11 सहकारी चीनी मिलें हैं।

उन्होंने कहा कि इन चीनी मिलों को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि इन मिलों में बिजली उत्पादन संयंत्र और एथनॉल संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।

खट्टर ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है।

खट्टर ने किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की। इस बीच, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनकी पार्टी जेजेपी हरियाणा में भाजपा की गठबंधन सहयोगी है, ने फसल क्षति के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले को एक स्वागतयोग्य कदम बताया।

चौटाला ने कहा कि किसानों की मांग पर विचार करते हुए राज्य सरकार ने धान, गेहूं, गन्ना और कपास की फसल को 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर मुआवजा राशि बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति एकड़ करने का निर्णय लिया है।

धान खरीद के बारे में चौटाला ने कहा कि दिवाली त्योहार के कारण कुछ दिनों के लिए खरीद रोक दी गई थी, लेकिन 8 नवंबर से यह फिर से शुरू हो गई है और 15 नवंबर तक जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि जहां 2 नवंबर, 2020 तक 50.30 लाख टन धान की खरीद की गई थी, वहीं इस वर्ष की समान अवधि में 51.50 लाख टन की खरीद की गई है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा धान खरीद कर अब तक किसानों के खातों में 8,900 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government increased the compensation amount for crop damage

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे