हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम 12 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 22:49 IST2021-09-09T22:49:04+5:302021-09-09T22:49:04+5:30

Haryana government hikes sugarcane price by Rs 12 per quintal | हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम 12 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया

हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम 12 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया

चंडीगढ़, नौ सितंबर हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को गन्ने की कीमत 12 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 362 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। यह दाम वर्ष 2021-22 पेराई सत्र के लिए घोषित किया गया है जो कि पड़ोसी राज्य पंजाब के 360 रुपये से अधिक है।

राज्य के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने यहां कहा, ‘‘देश में गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत हरियाणा में उपलब्ध कराई जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गन्ना किसानों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय दृष्टिकोण रखते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ने की कीमत बढ़ाकर 362 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है, जो पिछले सत्र की तुलना में 12 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि है।”

दलाल ने कहा कि गन्ने का बढ़ा हुआ भाव न सिर्फ पंजाब के 360 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा है, बल्कि पूरे देश में सबसे ज्यादा दाम बन गया है।

मंत्री ने कहा कि नारायणगढ़ की एक चीनी मिल को छोड़कर सभी चीनी मिलों का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।

दलाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों से फसल खरीद कर उनके खातों में सीधा भुगतान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा से ज्यादा किसान हितैषी नीतियां किसी पड़ोसी राज्य में नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government hikes sugarcane price by Rs 12 per quintal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे