हरियाणा ने विमान ईंधन पर लागू वैट में की कटौती

By भाषा | Updated: November 28, 2021 20:41 IST2021-11-28T20:41:36+5:302021-11-28T20:41:36+5:30

Haryana cuts VAT applicable on aircraft fuel | हरियाणा ने विमान ईंधन पर लागू वैट में की कटौती

हरियाणा ने विमान ईंधन पर लागू वैट में की कटौती

नयी दिल्ली, 28 नवंबर हरियाणा ने विमानों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन पर लागू मूल्य-वर्द्धित कर (वैट) में कटौती कर एक प्रतिशत कर दिया है।

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कई ट्वीट कर हरियाणा सरकार के इस कदम की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार का यह कदम अन्य राज्यों के समक्ष एक उदाहरण पेश करेगा।

सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा कि विमान ईंधन पर वैट की दर को एक प्रतिशत करने से हरियाणा में हवाई संपर्क एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही हरियाणा कर दरों में कटौती करने वाले अंडमान एवं निकोबार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा की कतार में शामिल हो गया है।

नागर विमानन मंत्री लगातार राज्यों से विमान ईंधन पर कर की दर में कटौती का अनुरोध करते रहे हैं। किसी भी एयरलाइन की परिचालन लागत का एक बड़ा हिस्सा विमान ईंधन का होता है।

इसके पहले गत 18 नवंबर को सिंधिया ने कहा था कि सात राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश विमान ईंधन पर वैट की दर में कटौती कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana cuts VAT applicable on aircraft fuel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे