मुंबई, चार जून अदार पूनावाला समर्थित स्वच्छ ऊर्जा स्टार्टअप एच2ई पावर सिस्टम्स कनाडा की एक कंपनी के साथ मिलकर देश का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला एकीकृत तिपहिया बना रही है।
हाइड्रोजन तिपहिया की अवधारणा अंतर-शहर सार्वजनिक और माल ढुलाई परिवहन पर केंद्रित है। इसके तहत एच2ई फ्यूल सेल प्रौद्योगिकी का कम लागत और कम दबाव वाले हाइड्रोजन सिलेंडर से एकीकरण किया गया है।
इस प्रौद्योगिकी का विकास कनाडा की कंपनी हाइड्रोजन इन मोशन ने किया है।
एक बयान में कहा गया है कि इस समाधान से शून्य उत्सर्जन वाला सार्वजनिक परिवहन वाहन बनेगा। अन्य प्रौद्योगिकियों के साथ यह लागत दक्ष होगा।
इस परियोजना का आंशिक वित्तपोषण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा भारतीय उद्योग परिसंघ की संयुक्त पहल ‘जीआईटीए’ द्वारा किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।