उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमतें सात रुपये प्रति लीटर कम की

By भाषा | Published: November 4, 2021 11:39 AM2021-11-04T11:39:57+5:302021-11-04T11:39:57+5:30

Gujarat government cuts petrol, diesel prices by Rs 7 per liter after excise duty cut | उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमतें सात रुपये प्रति लीटर कम की

उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमतें सात रुपये प्रति लीटर कम की

अहमदाबाद, चार नवंबर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में सात-सात रुपये प्रति लीटर की कमी की है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी है।

सीएमओ ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि केंद्र द्वारा बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के कुछ घंटों बाद इस निर्णय की घोषणा की गई और नई कीमत आधी रात से लागू हो गई।

बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के फैसले के बाद गुजरात सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने और नयी कीमतें पूरे राज्य में आधी रात से लागू करने का फैसला किया है।’’

इस फैसले से अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमत अब 95.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि सूरत में दोनों ईंधन की कीमत क्रमश: 94.89 रुपये और 88.89 रुपये हो गई है।

मुख्यमंत्री पटेल ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ट्विटर पर धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के लोग पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने के जनता के अनुकूल निर्णय लेकर दीपावली पर उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government cuts petrol, diesel prices by Rs 7 per liter after excise duty cut

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे