गुजरात के मुख्यमंत्री निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले दुबई में करेंगे प्रचार-प्रसार

By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:05 IST2021-12-07T22:05:13+5:302021-12-07T22:05:13+5:30

Gujarat Chief Minister will campaign in Dubai ahead of Investor Summit | गुजरात के मुख्यमंत्री निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले दुबई में करेंगे प्रचार-प्रसार

गुजरात के मुख्यमंत्री निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले दुबई में करेंगे प्रचार-प्रसार

अहमदाबाद, सात दिसंबर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के लिए बुधवार को दुबई में प्रचार-प्रसार करेंगे। सम्मेलन गांधीनगर में जनवरी में होगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पटेल संयुक्त अरब अमीरात के उद्योग जगत प्रमुखों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। वह दुबई में चल रहे ‘दुबई एक्सपो’ में भारत के मंडप का भी दौरा करेंगे।’’

‘वायब्रेंट’ गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 10 से 12 जनवरी को होगा।

विज्ञप्ति के अनुसार ‘वायब्रेंट’ गुजरात शिखर सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आठ दिसंबर को दुबई में प्रचार-प्रसार करेंगे।

इस दौरान गुजरात के उद्योग राज्यमंत्री जगदीश पांचाल और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Chief Minister will campaign in Dubai ahead of Investor Summit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे