GST का एक सालः पीएम मोदी ने कहा-नया कर कानून लेकर आया विकास और पारदर्शिता 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 1, 2018 11:55 AM2018-07-01T11:55:13+5:302018-07-01T11:55:13+5:30

अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में 24 जून को प्रधानमंत्री ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण करार देते हुए कहा था कि नई व्यवस्था 'ईमानदारी का उत्सव' है जिसने देश में इंस्पेक्टर राज खत्म कर दिया है।

gst one year: GST has brought growth simplicity and transparency says pm narendra modi | GST का एक सालः पीएम मोदी ने कहा-नया कर कानून लेकर आया विकास और पारदर्शिता 

GST का एक सालः पीएम मोदी ने कहा-नया कर कानून लेकर आया विकास और पारदर्शिता 

नई दिल्ली, 01 जुलाईः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि नए कर कानून से विकास, सरलता और पारदर्शिता आई है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जीएसटी विकास, सरलता और पारदर्शिता लेकर आया है। यह संगठित कारोबार और उत्पादकता को बढ़ावा देता है, कारोबार सुगमता को और गति देता है, इससे लघु और मझोले उद्योगों को लाभ हो रहा है।  



अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में 24 जून को प्रधानमंत्री ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण करार देते हुए कहा था कि नई व्यवस्था 'ईमानदारी का उत्सव' है जिसने देश में इंस्पेक्टर राज खत्म कर दिया है। यदि 'एक देश, एक कर' सुधार के लिए मुझे सबसे ज्यादा किसी को श्रेय देना है तो मैं राज्यों को श्रेय देता हूं। 

उन्होंने कहा था, 'जीएसटी सहकारी संघवाद का एक बेहतरीन उदाहरण है, जहां सभी राज्यों ने मिलकर देशहित में फैसला लिया और तब जाकर देश में इतना बड़ा कर सुधार लागू हो सका। पीएम मोदी ने तीन अलग-अलग ट्वीट में डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे का भी जिक्र किया हैं।

उन्होंने लिखा है कि उनका पेशा मानवों में सबसे सभ्य और पावन है। यह देखना बहुत ही सुखद है कि भारतीय डॉक्टर खुद को दुनिया भर में बेहतर साबित कर रहे हैं और अनुसंधान तथा नवोन्मेष के क्षेत्र में लीक से हटकर काम कर रहे हैं। 


चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) के लिए पीएम मोदी ने लिखा है कि देश के निर्माण में सीए समुदाय की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। आशा करते हैं कि सीए समुदाय देश के विकास में अपना योगदान जारी रखेगा। 



गौरतलब है कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार आज माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने की पहली वर्षगांठ मनाने जा रही है। इसके लिए उसने 'जीएसटी दिवस' नाम दिया है। इसे संसद के केन्द्रीय कक्ष में 30 जून और एक जुलाई 2017 की मध्यरात्रि को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में लागू किया गया था। इसे मोदी सरकार आजादी के बाद का सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर सुधार मान रही है।
(खबर इनपुट-भाषा)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: gst one year: GST has brought growth simplicity and transparency says pm narendra modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे