GST Council 50th meeting: 11 जुलाई को नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक, फर्जी पंजीकरण और इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर नकेल कसने की तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2023 01:26 PM2023-06-16T13:26:59+5:302023-06-16T13:28:13+5:30

GST Council 50th meeting: जीएसटी परिषद 11 जुलाई को फर्जी पंजीकरण और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए कुछ और उपायों पर चर्चा करेगी।

GST Council 50th meeting in New Delhi on July 11 preparation to crack down on frauds through fake registration and input tax credit | GST Council 50th meeting: 11 जुलाई को नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक, फर्जी पंजीकरण और इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर नकेल कसने की तैयारी

कानून समिति तथा जीएसटी परिषद की उचित प्रक्रिया के जरिए अमल में लाया जाएगा।

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 11 जुलाई को यह बैठक नयी दिल्ली में आयोजित होगी।सभी राज्यों के वित्त मंत्री इसके सदस्य होते हैं। कानून समिति तथा जीएसटी परिषद की उचित प्रक्रिया के जरिए अमल में लाया जाएगा।

GST Council 50th meeting: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मामलों के शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक 11 जुलाई को होगी। जीएसटी परिषद ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 11 जुलाई को यह बैठक नयी दिल्ली में आयोजित होगी।

सीतारमण जीएसटी परिषद की प्रमुख हैं जबकि सभी राज्यों के वित्त मंत्री इसके सदस्य होते हैं। जीएसटी परिषद 11 जुलाई को फर्जी पंजीकरण और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए कुछ और उपायों पर चर्चा करेगी।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन विवेक जौहरी ने संवाददाताओं से कहा, ''हम कर चोरी रोकने के लिए कुछ अन्य उपायों पर विचार कर रहे हैं और उन्हें कानून समिति तथा जीएसटी परिषद की उचित प्रक्रिया के जरिए अमल में लाया जाएगा।'' जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक 11 जुलाई को होनी है।

परिषद ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और घुड़दौड़ पर कर लगाने के मुद्दे पर जीओएम की रिपोर्ट पर भी चर्चा करेगी। मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने पिछले साल दिसंबर में परिषद को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन परिषद ने इसे चर्चा के लिए नहीं लिया है।

इसके अलावा, परिषद दर युक्तिकरण पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) के संयोजक पर भी फैसला करेगी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अभी तक समिति के संयोजक थे। अब कर्नाटक में सरकार बदलने के साथ परिषद को एक नए संयोजक का चयन करना है। जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी पंजीकरण के खिलाफ दो महीने का विशेष अभियान पहले ही शुरू कर दिया है।

Web Title: GST Council 50th meeting in New Delhi on July 11 preparation to crack down on frauds through fake registration and input tax credit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे