जीएसटी क्षतिपूर्ति 2021-22 पड़ा सकती है 3 लाख करोड़ रुपये कम, राज्यों लेना पड़ सकता है कर्ज

By भाषा | Updated: March 15, 2021 20:51 IST2021-03-15T20:51:14+5:302021-03-15T20:51:14+5:30

GST compensation 2021-22 may have to be reduced by Rs 3 lakh crore, states may have to take loan | जीएसटी क्षतिपूर्ति 2021-22 पड़ा सकती है 3 लाख करोड़ रुपये कम, राज्यों लेना पड़ सकता है कर्ज

जीएसटी क्षतिपूर्ति 2021-22 पड़ा सकती है 3 लाख करोड़ रुपये कम, राज्यों लेना पड़ सकता है कर्ज

मुंबई, 15 मार्च राज्यों को अगले वित्त वर्ष में जीएसटी क्षतिपूर्ति में 3 लाख करोड़ रुपये कम पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में उन्हें फिर मजबूरन बाजार से ज्यादा कर्ज लेना पड़ सकता है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राज्यों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) क्षतिपूर्ति मद में 2.7 से 3 लाख करोड़ रुपये की कमी का सामना करना पड़ सकता है। इसमें से उपकर संग्रह में कमी 1.6 से 2 लाख करोड़ रुपये रह सकती है।

वित्त वष 2020-21 में राज्यों को केंद्र से जीएसटी क्षतिपूर्ति में 1.1 लाख करोड़ रुपये की कमी रही लेकिन 90 प्रतिशत से अधिक राशि अब जारी कर दी गयी है।

रेटिंग एजेंसी के अनुसार जीएसटी संग्रह में कमी से राज्यों को बाजार से कम-से-कम 2.2 लाख करोड़ रुपये और कर्ज लेना पड़ सकता है। इसका मतलब है कि उन्हें 2021-22 में बढ़ी हुई कर्ज सीमा का 90 प्रतिशत उपयोग करना होगा।

इक्रा के कॉरपोरेट क्षेत्र रेटिंग के समूह प्रमुख जयंत रॉय ने कहा, ‘‘केंद्र के 2021-22 के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) अनुमान के आधार पर, हमारा अंदाजा है कि राज्यों द्वारा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का एक प्रतिशत अधिक कर्ज या 2.2 लाख करोड़ रुपये के बराबर कर्ज होगा। क्योंकि हमारा अनुमान है कि केंद्र से राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति में कमी 1.6 से 2 लाख करोड़ रुपये होगी। इसके आधार पर, 2021-22 में जीएसटी क्षतिपूर्ति के भुगतान में कमी 2.7 से 3 लाख करोड़ रुपये होगी।’’

पंद्रहवें वित्त आयोग ने सिफारिश की है कि राज्यों की शुद्ध उधारी के लिये सामान्य सीमा 2021-22 में जीएसडीपी का 4 प्रतिशत नियत किया जाए। यह मूल उधारी सीमा 3 प्रतिशत से अधिक है। आयोग ने वित्त वर्ष 2022-25 के दौरान राज्यों के लिये 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त कर्ज की भी सिफारिश की है। लेकिन यह इस शर्त पर है कि राज्य बिजली क्षेत्र में सुधारों को लागू करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST compensation 2021-22 may have to be reduced by Rs 3 lakh crore, states may have to take loan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे