जीएसटी संग्रह जून में घटकर 92,849 करोड़ रुपये पर, आठ माह बाद एक लाख करोड़ रुपये से नीचे

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:45 IST2021-07-06T16:45:19+5:302021-07-06T16:45:19+5:30

GST collection dips to Rs 92,849 crore in June, below Rs 1 lakh crore after eight months | जीएसटी संग्रह जून में घटकर 92,849 करोड़ रुपये पर, आठ माह बाद एक लाख करोड़ रुपये से नीचे

जीएसटी संग्रह जून में घटकर 92,849 करोड़ रुपये पर, आठ माह बाद एक लाख करोड़ रुपये से नीचे

नयी दिल्ली, छह जुलाई माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जून में घटकर 92,849 करोड़ रुपये पर आ गया। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, जून का जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान महीने से दो प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि जून में सकल जीएसटी संग्रह 92,849 करोड़ रुपपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 16,424 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का हिस्सा 20,397 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी का हिस्सा 49,079 करोड़ रुपये (जिसमें 25,762 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) रहा। इसमें उपकर का हिस्सा 6,949 करोड़ रुपये रहा। उपकर में 809 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए।

जून, 2021 में जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान महीने से दो प्रतिशत अधिक रहा। जून, 2020 में जीएसटी संग्रह 90,917 करोड़ रुपये रहा था।

इससे पहले लगातार आठ महीने तक जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था। मई में जीएसटी संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा था।

मंत्रालय ने कहा कि जून, 2021 का जीएसटी संग्रह मई, 2021 में कारोबारी लेनदेन पर आधारित है। मई में ज्यादातर राज्य/संघ शासित प्रदेश कोविड-19 महामारी की वजह से पूर्ण या आंशिक रूप से लॉकडाउन में रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST collection dips to Rs 92,849 crore in June, below Rs 1 lakh crore after eight months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे