Gruha Jyothi Scheme:  'गृह ज्योति' मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत, 1.42 करोड़ उपभोक्ता होंगे लाभान्वित, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 7, 2023 03:30 PM2023-08-07T15:30:58+5:302023-08-07T15:32:23+5:30

Gruha Jyothi Scheme: कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने कहा कि राज्य सरकार की 'गृह ज्योति' मुफ्त बिजली योजना से अकेले उडुपी जिले में 3.15 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।

Gruha Jyothi Scheme Karnataka govt launches free power scheme in Kalaburagi Around 1-42 crore have already registered for the scheme | Gruha Jyothi Scheme:  'गृह ज्योति' मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत, 1.42 करोड़ उपभोक्ता होंगे लाभान्वित, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

file photo

Highlightsउडुपी जिले के कुंजीबेट्टू में योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुल 1.42 करोड़ उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित होंगे।'गृह ज्योति' योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।

Gruha Jyothi Scheme: कर्नाटक सरकार ने गृह ज्योति मुफ्त बिजली योजना शुरू की, जो चुनाव के दौरान वादा की गई पांच प्रमुख गारंटी योजनाओं में से एक है। सरकार ने कहा है कि गृह ज्योति योजना से करीब 2.14 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा। योजना के लिए लगभग 1.42 करोड़ लोग पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।

कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने कहा कि राज्य सरकार की 'गृह ज्योति' मुफ्त बिजली योजना से अकेले उडुपी जिले में 3.15 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा। हेब्बलकर ने उडुपी जिले के कुंजीबेट्टू में योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 1.42 करोड़ उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित होंगे। 'गृह ज्योति' योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई 'अन्न भाग्य' खाद्यान्न योजना पहले से ही राज्य में 1.28 करोड़ परिवारों को मुफ्त में 10 किलो चावल प्रदान कर रही है।

हेब्बलकर उडुपी की जिला प्रभारी भी हैं। हेब्बलकर ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा घोषित पांच योजनाओं में से तीन को पहले ही लागू कर दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतीकात्मक रूप से 10 लोगों को 'शून्य बिल' सौंपकर 'गृह ज्योति' योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत की।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक यशपाल सुवर्णा ने की। इस मौके पर कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के. जयप्रकाश हेगड़े और जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच. प्रसन्ना भी उपस्थित थे। 

Web Title: Gruha Jyothi Scheme Karnataka govt launches free power scheme in Kalaburagi Around 1-42 crore have already registered for the scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे