ग्रोफर्स अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी

By भाषा | Published: March 30, 2021 11:08 PM2021-03-30T23:08:23+5:302021-03-30T23:08:23+5:30

Growers will bear the cost of vaccination for their employees, their families | ग्रोफर्स अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी

ग्रोफर्स अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी

नयी दिल्ली, 30 मार्च ऑनलाइन किराना सामान उपलब्ध कराने का मंच ग्रोफर्स ने मंगलवार को कहा कि वह अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों तथा कंपनी के ठेका कर्मियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगा।

कंपनी के अनुसार वह 38 शहरों में उससे जुड़े 25,000 लोगों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी।

ग्रोफर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों (माता-पिता, पति या पत्नी और दो बच्चों) के अलावा ठेके पर काम कर रहे कर्मियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी।

बयान के अनुसार जो कर्मचारी खुद से टीका लगवाते हैं, उस पर होने वाले खर्च का भुगतान किया जाएगा।

ग्रोफर्स के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अंकुश अरोड़ा ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण समय में हमारी टीम हमारे साथ रही और उनके टीकाकरण का खर्चा उठाकर हम उनकी और उनके परिजनों की सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चत करना चाहते हैं...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Growers will bear the cost of vaccination for their employees, their families

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे