ग्रासिम इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 2,447.97 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: August 13, 2021 19:59 IST2021-08-13T19:59:30+5:302021-08-13T19:59:30+5:30

Grasim Industries' first quarter profit quadrupled at Rs 2,447.97 crore | ग्रासिम इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 2,447.97 करोड़ रुपये पर

ग्रासिम इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 2,447.97 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 13 अगस्त आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि जून 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा लगभग चार गुना होकर 2,447.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 616.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 52.72 प्रतिशत बढ़कर 19,919.40 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 13,043.51 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान, ग्रासिम इंडस्ट्रीज का कुल खर्च पहले के 12,330.93 करोड़ रुपये से 36.67 प्रतिशत बढ़कर 16,853.28 करोड़ रुपये हो गया।

एक बयान में ग्रासिम ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर ने आर्थिक गतिविधियों की गति को धीमा कर दिया, जो तेजी से ठीक हो रही थीं। हालांकि, सरकार द्वारा टीकाकरण की त्वरित गति और दूसरी लहर के घटते प्रभाव के साथ, अर्थव्यवस्था एक मजबूत बदलाव देख रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grasim Industries' first quarter profit quadrupled at Rs 2,447.97 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे