दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्री यातायात में क्रमिक वृद्धि: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: August 27, 2021 14:13 IST2021-08-27T14:13:22+5:302021-08-27T14:13:22+5:30

Gradual increase in passenger traffic at Delhi airport: Report | दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्री यातायात में क्रमिक वृद्धि: रिपोर्ट

दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्री यातायात में क्रमिक वृद्धि: रिपोर्ट

जीएमआर द्वारा शुक्रवार को जारी एक श्वेत पत्र के मुताबिक हवाई यात्रा की मांग में सुधार के साथ दिल्ली हवाईअड्डे में यात्रियों की संख्या में क्रमिक वृद्धि देखी गई है। श्वेत पत्र के अनुसार इस महीने के पहले 10 दिन के दौरान प्रतिदिन लगभग 90,000 यात्रियों ने हवाईअड्डे से यात्रा की है। यह आंकड़ा मई के मध्य में यात्रियों की संख्या से पांच गुना अधिक है, जब दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रतिदिन लगभग 18,000 यात्रियों की आवाजाही होती थी। श्वेत पत्र में कहा गया है कि जून 2021 के अंत तक यह संख्या बढ़कर लगभग 62,000 यात्री प्रतिदिन हो गई। जीएमआर के अनुसार कोविड की स्थिति में सुधार और टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के साथ ही घरेलू यातायात के वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। जीएमआर ने कहा कि देश भर में टीकाकरण में वृद्धि के साथ यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन आगामी परिदृश्य निश्चित रूप से कोविड-19 की तीसरी लहर के उभरने पर निर्भर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gradual increase in passenger traffic at Delhi airport: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :GMR