गोयल ने कश्मीरी शॉल के लिए श्रीनगर, दिल्ली हवाई अड्डों पर परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने को कहा

By भाषा | Updated: October 18, 2021 21:56 IST2021-10-18T21:56:56+5:302021-10-18T21:56:56+5:30

Goyal asks to set up testing facilities at Srinagar, Delhi airports for Kashmiri shawls | गोयल ने कश्मीरी शॉल के लिए श्रीनगर, दिल्ली हवाई अड्डों पर परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने को कहा

गोयल ने कश्मीरी शॉल के लिए श्रीनगर, दिल्ली हवाई अड्डों पर परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने को कहा

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को अपनी पहलगाम यात्रा के दौरान अधिकारियों को श्रीनगर और दिल्ली हवाई अड्डों पर कश्मीरी शॉल के लिए परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने का निर्देश दिया, ताकि इन उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।

उन्होंने एक कालीन गांव स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा, जो पर्यटकों के आने और स्थानीय कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय शिल्प केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

गोयल केंद्र शासित प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

उन्होंने घाटी के उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की, जिन्होंने मंत्री को विभिन्न स्थानीय मुद्दों के बारे में बताया।

प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीरी शॉल के निर्यात में आने वाली बाधाओं, नए औद्योगिक पैकेज और मौजूदा औद्योगिक इकाइयों के लिए पैकेज का विस्तार करने की जरूरत सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गोयल ने प्रतिनिधिमंडल को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goyal asks to set up testing facilities at Srinagar, Delhi airports for Kashmiri shawls

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे