सरकार ने मौजूदा पीपीए के तहत ताप बिजली संयंत्रों को नवीकरणीय ऊर्जा से बदलने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:35 IST2021-11-16T20:35:01+5:302021-11-16T20:35:01+5:30

Govt allows replacement of thermal power plants with renewable energy under existing PPA | सरकार ने मौजूदा पीपीए के तहत ताप बिजली संयंत्रों को नवीकरणीय ऊर्जा से बदलने की अनुमति दी

सरकार ने मौजूदा पीपीए के तहत ताप बिजली संयंत्रों को नवीकरणीय ऊर्जा से बदलने की अनुमति दी

नयी दिल्ली, 16 नवंबर ताप बिजली उत्पादन को क्रमिक रूप से कम करने के लिए सरकार ने नियमों में संशोधन किया है, जिसके बाद बिजली उत्पादक अब मौजूदा बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) के तहत ताप बिजली संयंत्रों को नवीकरणीय ऊर्जा से बदल सकते हैं।

बिजली मंत्रालय और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने 2030 तक 500 गीगावॉट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन क्षमता बनाने के लिए नियमों को संशोधित किया है।

बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि संशोधित नियमों के अनुसार मौजूदा बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) के तहत जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा उत्पादन को नवीकरणीय स्रोतों से ऊर्जा उत्पादन के साथ बदला जा सकेगा।

बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्रालयों ने ‘‘ताप बिजली कंपनियों को स्वयं या विकासकर्ता के जरिये खुली बोलियों द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने और मौजूदा पीपीए के तहत उपभोक्ताओं को इसकी आपूर्ति करने के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं।’’

बयान के अनुसार, चूंकि नवीकरणीय ऊर्जा की लागत ताप ऊर्जा की तुलना में कम है, इसलिए नवीकरणीय ऊर्जा को ताप ऊर्जा के साथ बदलने से होने वाले फायदे को उत्पादन और वितरण कंपनियों / अन्य खरीदारों के बीच 50:50 के आधार पर साझा किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt allows replacement of thermal power plants with renewable energy under existing PPA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे