सरकार मानव निर्मित फाइबर, तकनीकी कपड़े पर जोर के साथ जल्द शुरू करेगी उत्पाद केंद्रित योजना

By भाषा | Updated: November 4, 2020 22:46 IST2020-11-04T22:46:52+5:302020-11-04T22:46:52+5:30

Government will start product-centric scheme soon with emphasis on man-made fiber, technical fabric | सरकार मानव निर्मित फाइबर, तकनीकी कपड़े पर जोर के साथ जल्द शुरू करेगी उत्पाद केंद्रित योजना

सरकार मानव निर्मित फाइबर, तकनीकी कपड़े पर जोर के साथ जल्द शुरू करेगी उत्पाद केंद्रित योजना

नयी दिल्ली, चार नवंबर सरकार जल्दी ही उत्पाद केंद्रित योजना लाएगाी। इसमें मानव निर्मित फाइबर और तकनीकी परिधानों पर जोर होगा।

उद्योग मंडल सीआईआई के कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संबोधित करते हुए कपड़ा सचिव रवि कपूर ने कहा, ‘‘हम उत्पाद केंद्रित योजना जल्दी पेश करने की तैयारी में हैं। यह उत्पादन से जुड़ी योजना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘...हम मानव निर्मित फाइबर और तकनीकी वस्त्रों के लिए पूरी तरह से उत्पादन से जुड़ी योजना पर ध्यान दे रहे हैं।’’

कपूर ने घरेलू इकाइयों से शीर्ष 10 तकनीकी परिधान खातों (लाइन) पर ध्यान देने का आग्रह किया। यह बाजार वैश्विक स्तर पर 82 अरब डॉलर का है जबकि भारत की हिस्सेदारी केवल 0.6 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि इन तकनीकी परिधान लाइन को शुरू करने के लिये ‘बड़े स्तर पर लाभ’ की पेशकश की जाएगी।

सचिव ने कहा कि सरकार तकनीकी कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये विशेष निर्यात संवर्धन परिषद भी गठित करने पर विचार कर रही है।

तकनीकी कपड़ों में चिकित्सा क्षेत्र, वाहन क्षेत्र, सुरक्षा से जुड़े कपड़े शामिल हैं।

Web Title: Government will start product-centric scheme soon with emphasis on man-made fiber, technical fabric

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे