सरकार एनएफएल में 20 प्रतिशत, आरसीएफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

By भाषा | Updated: April 14, 2021 17:15 IST2021-04-14T17:15:30+5:302021-04-14T17:15:30+5:30

Government will sell 20 percent stake in NFL, 10 percent stake in RCF | सरकार एनएफएल में 20 प्रतिशत, आरसीएफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

सरकार एनएफएल में 20 प्रतिशत, आरसीएफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान खुली बिक्री पेशकश के जरिये नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) में 20 प्रतिशत और राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करेगी।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस प्रस्तावित शेयर बिक्री के प्रबंधन के लिये मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की हैं।

सरकार की एनएफएल में 74.71 प्रतिशत और आरसीएफ में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एनएफएल ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर बाद मुनाफा 198 करोड़ रुपये बताया है। सितंबर 2020 में कंपनी की शुद्ध संपत्ति 2,117 करोड़ रुपये आंकी गई।

वहीं वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान आरसीएफ का शुद्ध लाभ 208.15 करोड़ रुपये और मार्च 2020 को कंपनी की नेटवर्थ 3,186.27 करोड़ रुपये आंकी गई।

कंपनियों के मौजूदा बाजार मूलय पर एनएफएल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 500 करोड़ रुपये जबकि आसीएफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से 400 करोड़ रुपये के करीब प्राप्ति होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will sell 20 percent stake in NFL, 10 percent stake in RCF

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे