सरकार ने 2020-21 के लिये आयकर रिटर्न फॉर्म अधिसूचित किये
By भाषा | Updated: April 1, 2021 23:17 IST2021-04-01T23:17:49+5:302021-04-01T23:17:49+5:30

सरकार ने 2020-21 के लिये आयकर रिटर्न फॉर्म अधिसूचित किये
नयी दिल्ली, एक अप्रैल आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिये फॉर्म अधिसूचित कर दिये हैं।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘कोविड महामारी संकट को देखते हुए तथा करदाताओं के लिये चीजों को सुगम बनाने के लिये पिछले साल के आईटीआर (आयकर रिटर्न) फॉर्म की तुलना में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किये गये हैं।’’
सीबीडीटी के अनुसार आयकर कानून, 1961 में संशोधन के कारण केवल कुछ न्यूनतम बदलाव किये गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।