सरकार ने सीमा शुल्क रियायतों की समीक्षा को उत्पादों की पहचान की, उद्योग के विचार मांगे

By भाषा | Updated: July 11, 2021 16:57 IST2021-07-11T16:57:24+5:302021-07-11T16:57:24+5:30

Government identifies products for review of customs concessions, seeks industry views | सरकार ने सीमा शुल्क रियायतों की समीक्षा को उत्पादों की पहचान की, उद्योग के विचार मांगे

सरकार ने सीमा शुल्क रियायतों की समीक्षा को उत्पादों की पहचान की, उद्योग के विचार मांगे

नयी दिल्ली, 11 जुलाई सरकार ने सीमा शुल्क छूट की समीक्षा को विभिन्न उत्पादों की पहचान की है और इस बारे में व्यापार और उद्योग निकायों से सुझावा आमंत्रित किए हैं।

आयातकों, निर्यातकों, घरेलू उद्योग और व्यापार संघों को इस विषय पर माईगाव.इन पोर्टल पर 10 अगस्त तक अपने विचार देने को कहा गया है।

इस सूची में शामिल कुछ महत्वपूर्ण उत्पादों में फैब्रिक्स, गेम्स/खेल से जुड़ा सामान, माइक्रोवेव विनिर्माण के लिए मैग्नेट्रॉन, पीसीबी के कलपुर्जे, सेट-अप बॉक्स, राउटर्स, ब्रॉडबैंड मोडम, गर्भनिरोधक और कृत्रिम गुर्दा शामिल है।

इसके अलावा सूची में मैग्नेटिक टेप, फोटोग्राफी, फिल्मिंग, साउंड रिकॉर्डिंग/रेडियो उपकरण आदि शामिल हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 2020-21 के बजट भाषण में कहा था कि मौजूदा सीमा शुल्क अधिसूचनाओं की गहन विचार-विमर्श के बाद आगे और समीक्षा की जाएगी।

सरकार ने 97 अधिसूचनाओं की सूची जारी करते हुए कहा कि समीक्षा के लिए कुछ चुनिंदा सीमा शुल्क रियायतों की पहचान की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government identifies products for review of customs concessions, seeks industry views

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे