सरकार ने खरीफ विपणन सत्र में अब तक 11,000 करोड़ रुपये के 56.62 लाख टन धान की खरीद की

By भाषा | Updated: October 18, 2021 20:16 IST2021-10-18T20:16:39+5:302021-10-18T20:16:39+5:30

Government has procured 56.62 lakh tonnes of paddy worth Rs 11,000 crore so far in Kharif marketing season | सरकार ने खरीफ विपणन सत्र में अब तक 11,000 करोड़ रुपये के 56.62 लाख टन धान की खरीद की

सरकार ने खरीफ विपणन सत्र में अब तक 11,000 करोड़ रुपये के 56.62 लाख टन धान की खरीद की

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में अब तक 11,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 56.62 लाख टन धान की खरीद की है।

खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2021-22 अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) खाद्यान्नों की खरीद और वितरण के लिए सरकार की प्रमुख एजेंसी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 17 अक्टूबर, 2021 तक 56.62 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई है।’’

यह खरीद चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई।

बयान में कहा गया है, ‘‘खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का काम हाल ही में शुरू हुआ। इससे 3,71,919 किसानों को 11,099.25 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ लाभ पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government has procured 56.62 lakh tonnes of paddy worth Rs 11,000 crore so far in Kharif marketing season

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे