छह लाख करोड़ की ढांचागत संपत्तियों के मुद्रीकरण को अंतिम रूप दे रही सरकार: दीपम सचिव

By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:48 IST2021-08-11T20:48:17+5:302021-08-11T20:48:17+5:30

Government finalizing monetization of infrastructure assets worth Rs 6 lakh crore: DIPAM Secretary | छह लाख करोड़ की ढांचागत संपत्तियों के मुद्रीकरण को अंतिम रूप दे रही सरकार: दीपम सचिव

छह लाख करोड़ की ढांचागत संपत्तियों के मुद्रीकरण को अंतिम रूप दे रही सरकार: दीपम सचिव

नयी दिल्ली 11 अगस्त राष्ट्रीय राजमार्ग, पावर ग्रिड पाइपलाइन समेत छह लाख करोड़ रुपये की बुनियादी संपत्तियों के मुद्रीकरण की योजना को सरकार अंतिम रूप दे रही है। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांता पांडे ने कहा, ‘‘करीब छह लाख करोड़ रुपये की संपतियों के लिये वित्तीय संसाधन जुटाने के वास्ते राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना पर काम चल रहा है। इसमें पाइपलाइन, पावर ग्रिड पाइपलाइन से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग की कई तरह की संपत्तियां शामिल हैं।’’

उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि पावर ग्रिड की संपत्ति के मुद्रीकरण के लिए इनविट की सफलतापूर्वक शुरुआत की गई। हालांकि, इसे बेहतर करने के लिए लेकर अभी भी कुछ पहलू बाकी हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरा इनविट पाइपलाइन के लिये गेल की तरफ से आ सकता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 2021-22 के बजट भाषण में दरअसल नए बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सार्वजनिक बुनियादी ढांचा संपत्ति का मुद्रीकरण एक बहुत महत्वपूर्ण वित्तपोषण विकल्प बताया था।

सरकार संपत्तियों के मुद्रीकरण को केवल वित्तपोषण का साधन मात्र ही नहीं बल्कि ढांचागत परियोजनाओं के रखरखाव और विस्तार की बेहतर रणनीति के तौर पर देख रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government finalizing monetization of infrastructure assets worth Rs 6 lakh crore: DIPAM Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे