सरकार ने तुअर, उड़द दाल के खुले आयात की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ायी

By भाषा | Published: September 14, 2021 06:19 PM2021-09-14T18:19:15+5:302021-09-14T18:19:15+5:30

Government extends the period of open import of tur, urad dal till December 31 | सरकार ने तुअर, उड़द दाल के खुले आयात की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ायी

सरकार ने तुअर, उड़द दाल के खुले आयात की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ायी

नयी दिल्ली, 14 सितंबर सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने तुअर/अरहर और उड़द दाल के खुले आयात की अवधि इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

भारत दुनिया में दाल का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश है।

वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 31 दिसंबर, 2021 को या उससे पहले जारी किए गए लदान बिल के साथ इन वस्तुओं की आयात खेप को 31 जनवरी, 2022 के बाद सीमा शुल्क विभाग अनुमति नहीं देगा।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘तुअर/अरहर और उड़द दाल के मुफ्त आयात की अवधि 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गयी है।’’

सरकार ने इस साल मई में इन आयातों को प्रतिबंधित से मुक्त श्रेणी में डाल दिया था। प्रतिबंधित श्रेणी के तहत आने वाले उत्पादों के लिये एक आयातक को आयात के लिए अनुमति या लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है।

मंत्रालय ने नोटिस में कहा कि 2021-22 की अवधि के लिए प्रतिबंधित दाल आयात मंजूरी के लिए आवेदकों ने जो आवेदन शुल्क जमा कराया था उसकी वापसी के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government extends the period of open import of tur, urad dal till December 31

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे