कोयला ब्लॉक नीलामी के नए दौर में सरकार को अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 9, 2021 18:31 IST2021-12-09T18:31:37+5:302021-12-09T18:31:37+5:30

Government expects good response in new round of coal block auction | कोयला ब्लॉक नीलामी के नए दौर में सरकार को अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद

कोयला ब्लॉक नीलामी के नए दौर में सरकार को अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद

कोलकाता, नौ दिसंबर कोयला ब्लॉक की पिछले दौर की नीलामी को मिली ठंडी प्रतिक्रिया के बावजूद सरकार को उम्मीद है कि नीलामी के नए दौर में उसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

कोयला मंत्रालय के सचिव ए के जैन ने बृहस्पतिवार को उद्योग मंडल बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए कहा कि कोयला ब्लॉक की मांग का भविष्य बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा, "दो संभावित बोलीकर्ताओं ने 18 खदानों के लिए दिलचस्पी दिखाई है।"

सरकार कोयला ब्लॉक की नीलामी का तीसरा दौर शुरू करने वाली है। इसमें बोली लगाने से संबंधित दस्तावेज खरीदने की अंतिम तारीख नौ दिसंबर है। देश भर में स्थित 88 कोयला खदानों के लिए नीलामी की प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगी।

इस बार की नीलामी में रखी गई खदानों में 48 ऐसी हैं जिन्हें पहले दो दौर की नीलामी में बोलीकर्ता नहीं मिल पाए थे। गत अगस्त में हुई दूसरे दौर की नीलामी में सरकार ने 67 कोयला ब्लॉक की पेशकश की थी जिसमें से सिर्फ आठ की ही अंतिम बोली लग पाई।

गत वर्ष नवंबर में हुई पहले दौर की नीलामी में 38 खदानों की पेशकश की गई थी।

सरकार निवेशकों के लिए कोयला ब्लॉक को आकर्षक बनाने की भी कोशिश कर रही है। वाणिज्यिक खनन का अधिकार हासिल करने वाली कंपनियां राजस्व हिस्सेदारी में 50 प्रतिशत तक की छूट पाने की हकदार होंगी। इसकी शर्त बस यह होगी कि उन्हें 10 प्रतिशत कोयला गैसीकरण के लिए रखना होगा।

कोयला सचिव ने कहा कि सरकार शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इस बारे में एजेंडा लाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government expects good response in new round of coal block auction

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे