तमिलनाडु में सरकारी कर्मचारियों को एक जनवरी 2022 से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता: स्टालिन

By भाषा | Updated: September 7, 2021 19:21 IST2021-09-07T19:21:37+5:302021-09-07T19:21:37+5:30

Government employees in Tamil Nadu will get increased dearness allowance from January 1, 2022: Stalin | तमिलनाडु में सरकारी कर्मचारियों को एक जनवरी 2022 से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता: स्टालिन

तमिलनाडु में सरकारी कर्मचारियों को एक जनवरी 2022 से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता: स्टालिन

चेन्नई, सात सितंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) तीन महीने पहले एक जनवरी 2022 से मिलने लगेगा।

उन्होंने कहा कि संशोधित बजट (2021-22) में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता एक अप्रैल 2022 से बढ़ाने की घोषणा की गई थी। हालांकि, सरकारी कर्मचारियों के संगठनों के अनुरोध पर विचार करते हुए, गंभीर वित्तीय बाधाओं के बावजूद डीए वृद्धि एक जनवरी 2022 से लागू की जाएगी।

इस कदम से 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा और तीन महीने पहले डीए बढ़ाने से 1,620 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा।

एक सरकारी कर्मचारी संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि परिपाटी के अनुसार केंद्र द्वारा 11 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा के बराबर ही डीए बढ़ाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government employees in Tamil Nadu will get increased dearness allowance from January 1, 2022: Stalin

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे