सरकार ने 25 लाख फाइलों को डिजिटल किया, नौ लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल खाली हुआ : श्रीनिवास

By भाषा | Updated: November 2, 2021 22:58 IST2021-11-02T22:58:40+5:302021-11-02T22:58:40+5:30

Government digitized 25 lakh files, 9 lakh sq ft of office space vacant: Srinivas | सरकार ने 25 लाख फाइलों को डिजिटल किया, नौ लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल खाली हुआ : श्रीनिवास

सरकार ने 25 लाख फाइलों को डिजिटल किया, नौ लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल खाली हुआ : श्रीनिवास

नयी दिल्ली, दो नवंबर सरकार ने 25 लाख फाइलों का डिजिटलीकरण किया और पुरानी फाइलों को हटाया है। इससे करीब नौ लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल को खाली किया जा सका है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के महानिदेशक वी श्रीनिवास ने मंगलवार को यहां एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ई-कार्यालयों से देश के कामकाज के संचालन के मॉडल में काफी बदलाव आया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज आप केंद्रीय सचिवालय में आएं, तो पाएंगे कि 25 लाख से अधिक फाइलें डिजिटल हो चुकी हैं। सिर्फ 10 लाख फाइलें ही भौतिक रूप में हैं।’’

श्रीनिवास प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में विशेष सचिव भी है। उन्होंने कहा, ‘‘पुरानी फाइलें हटने से हम करीब नौ लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल को खाली करा पाए हैं। आज कार्यालयों की स्थिति काफी बेहतर है और आपको वहां कामकाज के लिए काफी जगह उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government digitized 25 lakh files, 9 lakh sq ft of office space vacant: Srinivas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे