सरकार ने कामत को नवगठित विकास वित्त संस्थान का चेयरपर्सन नियुक्त किया

By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:49 IST2021-10-27T20:49:32+5:302021-10-27T20:49:32+5:30

Government appoints Kamat as chairperson of newly formed Development Finance Institute | सरकार ने कामत को नवगठित विकास वित्त संस्थान का चेयरपर्सन नियुक्त किया

सरकार ने कामत को नवगठित विकास वित्त संस्थान का चेयरपर्सन नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज के वी कामत को नवगठित राष्ट्रीय वित्तीय अवसंरचना एवं विकास बैंक (एनएबीएफआईडी) का चेयरपर्सन नियुक्त किया है।

संसद ने इस साल मार्च में राष्ट्रीय वित्तीय अवसंरचना एवं विकास बैंक विधेयक, 2021 को मंजूरी दी थी। यह बैंक भारत में दीर्घावधि बुनियादी ढांचा वित्त पोषण को समर्थन देगा। इसमें बुनियादी ढांचा वित्तपोषण के लिए आवश्यक बांड और डेरिवेटिव्स बाजार का विकास शामिल है।

वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए नया रुख। केंद्र सरकार ने के वी कामत को एनएबीएफआईडी का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। यह देश का नवगठित विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) है।’’

कामत ब्रिक्स समूह (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा स्थापित नवविकास बैंक (एनडीबी) के पहले प्रमुख थे। उनका पांच साल का कार्यकाल पिछले वर्ष ही पूरा हुआ है। 73 वर्षीय कामत को दोस्तों के बीच केवी के नाम से जाना जाता है। उनके करियर की शुरुआत 1971 पूर्ववर्ती विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) आईसीआईसीआई के साथ हुई थी।

वर्ष 2008 में जब आईसीआईसीआई बैंक संकट में आया था, उस समय कामत ने ही बैंक के पुनरुद्धार की अगुवाई की थी।

वह अप्रैल, 2009 में बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद वह बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन बने थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government appoints Kamat as chairperson of newly formed Development Finance Institute

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे