जर्मनी में सरकार के सलाहकारों ने पेंशन की आयु 68 वर्ष करने का सुझाव दिया, राजनीतिज्ञों कहा नहीं

By भाषा | Published: June 8, 2021 09:46 PM2021-06-08T21:46:04+5:302021-06-08T21:46:04+5:30

Government advisors in Germany suggested raising the pension age to 68 years, politicians said no | जर्मनी में सरकार के सलाहकारों ने पेंशन की आयु 68 वर्ष करने का सुझाव दिया, राजनीतिज्ञों कहा नहीं

जर्मनी में सरकार के सलाहकारों ने पेंशन की आयु 68 वर्ष करने का सुझाव दिया, राजनीतिज्ञों कहा नहीं

बर्लिन, आठ जून (एपी) जर्मन सरकार को सलाह देने वाले एक विशेषज्ञ समिति ने सुझाव दिया है कि देश में सेवानिवृत्ति की आयु 68 तक बढ़ाई जा सकती है। इस विचार को मंगलवार को दो शासी दलों द्वारा तत्काल खारिज कर दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय चुनाव नजदीक है।

आर्थिक मंत्रालय को सलाह देने वाली समिति ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमें वर्ष 2025 से जर्मनी की सार्वजनिक पेंशन बीमा प्रणाली के सामने ‘अचानक बढ़ती वित्तीय समस्याओं’ की चेतावनी दी गई है। इसने कहा है कि सेवानिवृत्ति की आयु वर्ष 2042 में 68 तक बढ़ाई जा सकती है।

सरकार ने वर्ष 2007 में सेवानिवृत्ति की आयु 65 से बढ़ाकर 67 करने का निर्णय लिया था। इसे धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है और वर्ष 2029 तक सभी सेवानिवृत्त लोगों पर लागू होगा

जर्मनी 26 सितंबर को नई संसद का चुनाव करेगा। उसमें चांसलर एंजेला मर्केल के उत्तराधिकारी का भी फैसला होगा।

इसे देखते हुए, कई वरिष्ठ राजनेताओं ने लोगों के लिए सेवाकाल बढ़ाने के विचार से दूरी बनाने की जल्दबाजी दिखाई।

जर्मनी के सत्तारूढ़ गठबंधन में एक छोटे भागीदार, और वामपंथी झुकाव वाले मध्यमार्गी दल सोशल डेमोक्रेट्स के श्रम मंत्री ह्यूबर्टस हील ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सेवानिवृत्ति की आयु फिर से बढ़ाना एक गलत तरीका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government advisors in Germany suggested raising the pension age to 68 years, politicians said no

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे