GST collection in March: जीएसटी संग्रह 1.78 लाख करोड़ रुपये, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को फायदा, मार्च में झमाझम पैसा

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 1, 2024 04:02 PM2024-04-01T16:02:11+5:302024-04-01T16:49:50+5:30

GST collection in March: सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सरकार का सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मार्च में 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1.6 लाख करोड़ रुपये था।

Goods and Services Tax GST collection grows 11-5 pc year-on-year to second highest ever at Rs 1-78 lakh crore in March Finance ministry | GST collection in March: जीएसटी संग्रह 1.78 लाख करोड़ रुपये, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को फायदा, मार्च में झमाझम पैसा

file photo

Highlightsपिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि है।कुल सकल जीएसटी संग्रह के साथ एक मील का पत्थर है।पिछले वर्ष की तुलना में 11.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

GST collection in March: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को बंपर फायदा हुआ है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि मार्च में सरकार को फायदा ही फायदा हुआ है। कुल जीएसटी संग्रह मार्च में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये, अबतक का दूसरा सर्वाधिक मासिक संग्रह है। यह 2017 में अप्रत्यक्ष कर के कार्यान्वयन के बाद से दूसरा सबसे बड़ा मासिक संग्रह है। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा मार्च 2024 के लिए रिफंड का जीएसटी राजस्व शुद्ध 1.65 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि है।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि घरेलू लेनदेन बढ़ने से मार्च में जीएसटी संग्रह बढ़ा है। यह अबतक का दूसरा उच्चतम मासिक जीएसटी संग्रह है। अबतक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मार्च में संग्रह बढ़ने के साथ समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कुल जीएसटी संग्रह 20.14 लाख करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष में औसत मासिक जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘मार्च, 2024 के लिए सकल जीएसटी राजस्व में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह देखा गया। घरेलू लेनदेन में 17.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से कर संग्रह में यह उछाल दर्ज किया गया।’’ मार्च महीने में रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत अधिक है।

Web Title: Goods and Services Tax GST collection grows 11-5 pc year-on-year to second highest ever at Rs 1-78 lakh crore in March Finance ministry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे