Gold Silver Price Today: आसमान छूने लगा सोना, जानें आज का सोने का भाव

By संदीप दाहिमा | Published: March 14, 2024 06:45 PM2024-03-14T18:45:36+5:302024-03-14T18:52:50+5:30

Gold Silver Price Today: बृहस्पतिवार को सोने का भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 66,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया और चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये के उछाल के साथ 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Gold Silver Price Today 14 March 2024 Gold rate today Gold Price Today Sone ka aaj ka bhav | Gold Silver Price Today: आसमान छूने लगा सोना, जानें आज का सोने का भाव

Gold Silver Price Today: आसमान छूने लगा सोना, जानें आज का सोने का भाव

HighlightsSone ka aaj ka bhav: सोने का भाव 66,200 रुपये प्रति 10 ग्राम Chandi ka bhav aaj ka: चांदी की कीमत 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 66,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये के उछाल के साथ 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 66,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही, जो पिछले बंद भाव से 250 रुपये की बढ़त है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,169 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से नौ डॉलर अधिक है। गांधी ने कहा कि डॉलर में गिरावट और सुरक्षित निवेश की खरीदारी के कारण सोने की कीमतें हाल के निचले स्तर से उबर गईं और बृहस्पतिवार को यूरोपीय कारोबारी सत्र के दौरान ऊंची हो गईं।

यहां देखें आज के सोने का भाव: दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता

चांदी भी बढ़कर 24.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले कारोबार में यह 24.22 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। बीएनपी परिबा बाय शेयरखान में बुनियादी मुद्रा करेंसी और जिंस के एसोसिएट उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘निवेशक कीमती धातु की कीमतों की दिशा जानने के लिए आज के उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई), साप्ताहिक नौकरी के आंकड़ों और खुदरा बिक्री जैसे अमेरिकी आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।’’ अर्थव्यवस्था की सेहत और अमेरिकी मौद्रिक नीति में संभावित बदलावों के बारे में अधिक जानकारी के लिए निवेशक इन संकेतकों पर बारीकी से नजर रखे हैं।

English summary :
Gold Silver Price Today 14 March 2024 Gold rate today Gold Price Today Sone ka aaj ka bhav


Web Title: Gold Silver Price Today 14 March 2024 Gold rate today Gold Price Today Sone ka aaj ka bhav

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे