सुस्त वैश्विक रुख के बीच सोना, चांदी में गिरावट

By भाषा | Updated: June 3, 2021 18:07 IST2021-06-03T18:07:18+5:302021-06-03T18:07:18+5:30

Gold, silver fall amid sluggish global trend | सुस्त वैश्विक रुख के बीच सोना, चांदी में गिरावट

सुस्त वैश्विक रुख के बीच सोना, चांदी में गिरावट

नयी दिल्ली, तीन जून वैश्व़िक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में कमी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में भी गुरुवार को सोने का भाव 339 रुपये गिरकर 48,530 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह चांदी भी 475 रुपये की गिरावट के साथ 70,772 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,247 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,893 डॉलर प्रति औंस पर नरम और चांदी का भाव 27.79 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने में पांच महीने के उच्च स्तर से बिकवाली का जोर रहा जिसके बाद यह 1,900 डॉलर प्रति औंस से नीचे बोला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold, silver fall amid sluggish global trend

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे