सोना-चांदी के दाम में गिरावट, जानें क्या है आज की कीमत

By स्वाति सिंह | Published: September 15, 2018 01:06 PM2018-09-15T13:06:22+5:302018-09-15T15:34:44+5:30

Gold and Silver Price latest updates: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये गिरकर 31400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 250 रुपये गिरकर 37650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। 

gold-price-today-silver-price-today-15 september -2018/ | सोना-चांदी के दाम में गिरावट, जानें क्या है आज की कीमत

सोना-चांदी के दाम में गिरावट, जानें क्या है आज की कीमत

नई दिल्ली, 15 सितंबर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट और घरेलू ज्वेलर्स की ओर से घटी डिमांड के शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये गिरकर 31400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 250 रुपये गिरकर 37650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। 

इससे पहले गुरुवार को सोना 25 रुपये गिरकर 31600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 10  रुपये गिर कर 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है कि घरेलू हाजिर बाजार में लोकल ज्वैलर्स और रिटेलर्स की तरफ से कमजोर डिमांड के कारण सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है।वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की तरह से घटी डिमांड के कारण चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

बीते हफ्ते घरेलू हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों का उठाव कम होने तथा विदेशी बाजारों से कमजोरी के संकेतों के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 575 रुपये की गिरावट के साथ 38,000 रुपये के स्तर से नीचे 37,775 रुपये प्रति किग्रा रह गई थी।

हालांकि लिवाली और बिकवाली के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद सोने की कीमत अंतत: 31,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रुख दर्शाती बंद हुई। वैश्विक बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी सप्ताहांत में गिरावट के साथ 14।17 डॉलर प्रति औंस सोना गिरावट के साथ 1,196।20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
 

English summary :
Gold and silver prices declined on Saturday due to lesser demand from domestic jewelers and decline in international market. Gold prices fell by Rs 200 to Rs 31,400 per 10 grams and silver by Rs 250 to Rs 37,650 per kg in Delhi's Sarafa Bazar on Friday.


Web Title: gold-price-today-silver-price-today-15 september -2018/

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे