सोने की कीमत ₹1,00000 लाख के पार, टूटे सारे रिकॉर्ड!

By संदीप दाहिमा | Updated: June 13, 2025 14:00 IST2025-06-13T14:00:13+5:302025-06-13T14:00:19+5:30

Gold Price: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव शुक्रवार को 2,011 रुपये तेजी के साथ रिकॉर्ड 1,00,403 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Gold price crosses ₹1,00000 lakh, all records broken! | सोने की कीमत ₹1,00000 लाख के पार, टूटे सारे रिकॉर्ड!

सोने की कीमत ₹1,00000 लाख के पार, टूटे सारे रिकॉर्ड!

Highlightsसोने की कीमत ₹1,00000 लाख के पार, टूटे सारे रिकॉर्ड!

Gold Price: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव शुक्रवार को 2,011 रुपये तेजी के साथ रिकॉर्ड 1,00,403 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 2,011 रुपये यानी 2.04 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 1,00,403 प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि, बाद में यह 1,753 रुपये यानी 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,00,145 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 16,602 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने की वायदा कीमतें 22 अप्रैल को 2,048 रुपये बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं। विश्लेषकों ने बताया कि कमजोर होते रुपये और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित होने से इसकी कीमतों में उछाल आया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना का वायदा भाव 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,444.02 डॉलर प्रति औंस रहा।

Silver Price: वायदा बाजार में प्रतिभागियों के अपना दांव बढ़ाने से चांदी की वायदा कीमत शुक्रवार को 660 रुपये की तेजी के साथ 1,06,545 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जुलाई में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 660 रुपये या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 1,06,545 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 17,679 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35.70 डॉलर प्रति औंस रही।

Web Title: Gold price crosses ₹1,00000 lakh, all records broken!

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे