सोना हुआ महंगा और चांदी हुई सस्ती, जानिए आज सोना-चांदी का भांव

By भाषा | Published: September 22, 2018 09:43 AM2018-09-22T09:43:51+5:302018-09-22T11:05:46+5:30

Gold and Silver rates today: राष्ट्रीय राजधानी के स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 50 - 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,700 रुपये और 31,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। 

Gold is expensive and silver is cheap, know gold and silver wages | सोना हुआ महंगा और चांदी हुई सस्ती, जानिए आज सोना-चांदी का भांव

सोना हुआ महंगा और चांदी हुई सस्ती, जानिए आज सोना-चांदी का भांव

नयी दिल्ली, 22 सितंबर: विदेशों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।

हालांकि औद्योगिक इकाइयों के लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी की कीमत 20 रुपये की हानि के साथ 38,080 रुपये प्रति किलो रह गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध भड़कने की संभावना कम होने के बाद बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आने से वैश्विक बाजार में मजबूती का रुख कायम हो गया जिसके अनुरूप यहां सोने की कीमतों में तेजी आई।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली तथा कमजोर होते शेयर बाजार से धन सर्राफा बाजार की ओर स्थानांतरित किये जाने के कारण भी सोने की तेजी को समर्थन मिला। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,208.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.36 डॉलर प्रति औंस हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी के स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 50 - 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,700 रुपये और 31,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कल इसमें 10 रुपये की गिरावट आई थी। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,500 रुपये पर अपरिवर्तित बनी रही।

दूसरी ओर चांदी हाजिर की कीमत 20 रुपये की हानि के साथ 38,080 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 255 रुपये की तेजी के साथ 37,575 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72 हजार रुपये और बिकवाल 73 हलार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे।

 

English summary :
Gold prices rose by Rs 50 to Rs 31,700 per 10 grams in Delhi Sarafa Market on Friday due to increased demand by local jewelers. However, silver prices fell by Rs 20 to Rs 38,080 per kg. Here are the latest gold and silver rates in India on 22nd September.


Web Title: Gold is expensive and silver is cheap, know gold and silver wages

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे