सोना मामूली गिरावट के साथ 44 रुपये टूटा, चांदी भी 206 रुपये गिरी

By भाषा | Published: August 24, 2020 06:02 PM2020-08-24T18:02:46+5:302020-08-24T18:14:06+5:30

पिछले सत्र के कारोबार में सोना भाव 53,084 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,408 रुपये प्रति किलोग्राम था।

Gold fell marginally by Rs 44, silver also fell by Rs 206 | सोना मामूली गिरावट के साथ 44 रुपये टूटा, चांदी भी 206 रुपये गिरी

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsदिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना भाव में उतार-चढ़ाव रहा।इसकी वजह डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में घट-बढ़ होना रही।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि की डालर मजबूती का बाजार सर्राफा बाजार पर असर पड़ा।

नयी दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव में सोमवार को उतार-चढ़ाव का दौर रहा। अंत में यह मामूली गिरावट के साथ 44 रुपये टूटकर 53,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह चांदी भाव भी 206 रुपये घटकर 68,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

इससे पिछले सत्र के कारोबार में सोना भाव 53,084 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,408 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना भाव में उतार-चढ़ाव रहा। इसकी वजह डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में घट-बढ़ होना रही।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि की डालर मजबूती का बाजार सर्राफा बाजार पर असर पड़ा। इसके अलावा निवेशक अमेरिका की मौद्रिक नीति के बारे में कुछ स्पष्ट संकेत के लिए फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेराम पावेल के जैक्सन होल व्याख्यान का इंतजार कर रहे है।

यह इसी सप्ताह होने वाला है। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 52 पैसे टूटकर 74.32 पर बंद हुआ। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.80 डॉलर प्रति औंस पर रही।  

शेयर बाजार छह महीने के उच्च स्तर पर, बैंक, वित्तीय कंपनियों के शेयर चमके

वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच बैंकों और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी सोमवार को छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 52 पैसे की जोरदार तेजी से भी बाजार धारणा को बल मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान बढ़त बनाये रखा। अंत में यह 364.36 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 38,799.08 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 94.85 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,466.45 अंक पर बंद हुआ। इस साल फरवरी के बाद मानक सूचकांकों के बंद का यह उच्चतम स्तर है। सेंसेक्स के शेयरों में कोटक बैंक में सर्वाधिक 3.53 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति और एसबीआई के शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी तरफ पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट उन शेयरों में शामिल हैं, जिनमें गिरावट दर्ज की गयी। इन शेयरों में 2.06 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। कोरोना वायरस उपचार को लेकर उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आयी।

अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने कोविड-19 मामलों के इलाज के लिये ठीक हुए मरीजों से लिये गये रक्त प्लाज्मा के उपयोग की अनुमति दे दी है। रिपोर्ट में यह भी कहा कि ट्रंप प्रशासन कुछ नियमों में ढील देने पर विचार कर रहा है जिससे नवंबर में होने वाले अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ब्रिटेन के कोविड-19 टीके के अमेरिका में प्रयोग के तौर पर अनुमति दी जा सकती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथ ने कहा, ‘‘वित्तीय शेयरों में लिवाली से प्रमुख सूचकांकों में तेजी आयी...स्मार्ट निवेशकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चुनिंदा छोटे एवं मझोली कंपनियों के शेयरों की लिवाली देखी गयी, जिससे बाजार में मजबूती आयी।’’ उधर, एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई, हांगकांग, जापान में टोक्यो और दक्षिण कोरिया के सोल के शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में मजबूती दर्ज की गयी। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर 45.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबल रुपया 52 पैसे मजबूत होकर 74.32 पर बंद हुआ।

Web Title: Gold fell marginally by Rs 44, silver also fell by Rs 206

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे