सोना 92 रुपये, चांदी 414 रुपये टूटी

By भाषा | Updated: June 9, 2021 16:47 IST2021-06-09T16:47:23+5:302021-06-09T16:47:23+5:30

Gold fell by Rs 92, silver by Rs 414 | सोना 92 रुपये, चांदी 414 रुपये टूटी

सोना 92 रुपये, चांदी 414 रुपये टूटी

नयी दिल्ली, नौ जून दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 92 रुपये की गिरावट के साथ 48,424 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह चांदी भी 414 रुपये टूटकर 70,181 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,595 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव मामूली तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि ‘‘डॉलर के उतार चढ़ाव के बीच सोने में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई। निवेशकों की नजर अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों पर है।’’

मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘सोने में एक सीमित दायरे में उतार चढ़ाव है क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े आने तथा इस सप्ताह के उत्तरार्द्ध में यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की नीतिगत बैठक से पहले निवेशक बड़े सौदे करने से सतर्कता बरत रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold fell by Rs 92, silver by Rs 414

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे