Gold and silver rates: सोना 210 की गिरावट के साथ 51,963 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी भी नीचे

By भाषा | Published: August 26, 2020 06:49 PM2020-08-26T18:49:05+5:302020-08-26T18:49:05+5:30

सोना 52,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,077 रुपये की गिरावट के साथ 65,178 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Gold and silver rates slipped 210 rupees to Rs 51,963 per 10 grams | Gold and silver rates: सोना 210 की गिरावट के साथ 51,963 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी भी नीचे

कोविड-19 का टीका को लेकर उम्मीद बढ़ने और अमेरिकी-चीन व्यापार तनाव कम होने से बुधवार को सोने में गिरावट जारी रही।

Highlightsदिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर में गिरावट जारी रही तथा रुपये के मजबूती और वैश्विक बिकवाली के कारण इसमें 210 रुपये की गिरावट आई।अमेरिका-चीन के अधिकारियों के बीच से उत्पन्न सकारात्मक संकेतों से अर्थव्यवस्था के बारे में उत्साह जगा है, यही कारण है कि सोने में लगातार गिरावट दिख रही है।घरेलू शेयर बाजार की तेजी और विदेशी निधि के सतत निवेश के कारण बुधवार को रुपया तीन पैसे की मजबूत के साथ 74.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 210 रुपये की गिरावट के साथ 51,963 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,077 रुपये की गिरावट के साथ 65,178 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर में गिरावट जारी रही तथा रुपये के मजबूती और वैश्विक बिकवाली के कारण इसमें 210 रुपये की गिरावट आई।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि ‘कोविड19 की वैक्सीन की संभावनाओं से जुड़ी आशा और अमेरिका-चीन के अधिकारियों के बीच से उत्पन्न सकारात्मक संकेतों से अर्थव्यवस्था के बारे में उत्साह जगा है, यही कारण है कि सोने में लगातार गिरावट दिख रही है।

घरेलू शेयर बाजार की तेजी और विदेशी निधि के सतत निवेश के कारण बुधवार को रुपया तीन पैसे की मजबूत के साथ 74.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 26.45 डॉलर प्रति औंस था। पटेल ने भी कहा कि कोविड-19 का टीका को लेकर उम्मीद बढ़ने और अमेरिकी-चीन व्यापार तनाव कम होने से बुधवार को सोने में गिरावट जारी रही।

लिवाली का जोर रहने से सेंसेक्स छह माह बाद 39,000 अंक से ऊपर निकला,  निफ्टी 11,500 अंक के पार

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और लिवाली का जोर जारी रहने से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को 39,000 अंक से ऊपर निकल गया। पिछले छह माह में पहली बार सेंसेक्स ने यह आंकड़ा पार किया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,500 अंक से ऊपर बंद हुआ। विदेशी निवेश का प्रवाह लगातार बने रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,111.55 अंक के दिन के उच्चसतर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 230.04 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 39,073.92 पर बंद हुआ। इस साल 27 फरवरी के बाद सेंसेक्स 39,000 अंक से ऊपर रहकर बंद हुआ है। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 77.35 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,549.60 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सर्वाधिक छह फीसदी तेजी में रहा।

इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का सेंसेक्स की तेजी में आधे से ज्यादा योगदान रहा। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, एल एण्ड टी, एनटीपीसी, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स गिरावट में रहे। कारोबारियों ने कहा कि माह के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों में खरीदारी ने सूचकांक को ऊपर उठाया। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और लगातार विदेशी निवेश के प्रवाह से बाजार की धारणा बेहतर बनी हुई है।

बाजार जानकारों के अनुसार अमेरिका के फेडरेल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की एक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर भाषण देने से पहले वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘एनएसई में कारोबार हाल के औसत के रहा है। दुपहिया वाहनों पर जीएसटी दर कम होने की उम्मीद में आटो शेयरों में तेजी रही। बैंकों और मीडिया कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। वहीं फार्मा और एफएमसीजी शेयरों का प्रदर्शन नीरस रहा।’’

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को 1,481.20 करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहे। हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्की गिरावट में रहे।

यूरोपीय बाजारों में फ्रांस और जर्मनी के शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तेजी में चल रहे हैं। हालांकि, लंदन शेयर बाजार में शुरू में गिरावट दिख रही थी। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46.23 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Web Title: Gold and silver rates slipped 210 rupees to Rs 51,963 per 10 grams

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे