Gold and Silver price on Today: सोना 71,528 रु. पर कर रहा व्यापार, चांदी 613 रुपए चढ़कर रिकॉर्ड तोड़ 82,000 के पार

By आकाश चौरसिया | Published: April 9, 2024 02:14 PM2024-04-09T14:14:14+5:302024-04-09T14:33:04+5:30

Gold and silver price Today: अभी चालू हफ्ते में सोने का भाव 71,000 रुपए को क्रॉस कर गया, जबकि चांदी ने भी 82,000 रुपए के नए आंकड़ें को छूने में बढ़त बनाई। लेकिन, विश्लेषकों की मानें तो इस कारण मांग में स्थिरता आ गई है।

Gold and Silver price on Today Gold is trading at Rs 71,528 Silver rises by Rs 613 and crosses Rs 82,000 | Gold and Silver price on Today: सोना 71,528 रु. पर कर रहा व्यापार, चांदी 613 रुपए चढ़कर रिकॉर्ड तोड़ 82,000 के पार

फाइल फोटो

HighlightsGold and silver price Today: मार्केट में चांदी और सोने के भाव चढ़ेGold and silver price Today: चांदी 82,000 के पार पहुंचाGold and silver price Today: सोना 71 हजार के आसपास कर रहा कारोबार

Gold and silver price on April 9, 2024: बाजार में आज सोने की कीमत 71, 541 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी की कीमत 82,455 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ठहर गई। इनके अलावा वैश्विक मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव 7,228 रुपए प्रति बैरल हो गया है और अगर सीएनजी जैसी नैचुरल गैस की बात करें तो वो 155 रुपए पर उसके भाव चढ़े हैं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मंगलवार को सोने की कीमत 71,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुलीं और इंट्राडे के निचले स्तर 70,988 रुपये पर पहुंची। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें 2,346.05 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहीं।

इस बीच एमसीएक्स पर चांदी 81,971 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 81,776 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27.92 डॉलर प्रति औंस के आसपास रही।

रिसर्चर का क्या है मानना..
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्चर जतीन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतों में तेजी जारी है और एमसीएक्स में 250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 70900 तक पहुंच गई। यह वैश्विक कॉमेक्स कीमतों में उछाल के अंतर्गत ऐसा हुआ, जो सुबह के शुरुआती घंटों में 2350 डॉलर तक पहुंच गई। वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की चल रही खरीद ने कीमतों को महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान किया है। साथ ही निरंतर भू-राजनीतिक तनाव और इससे ब्याज दर में बदलाव की उम्मीद है। इस सप्ताह के दौरान 69500 ​​तक कुछ सुधार की उम्मीद की जा सकती है ।"

सोने की कीमत बढ़ने से बाजार पर क्या पड़ा असर
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के क्षेत्रीय सीईओ भारत में सचिन जैन ने कहा, “भारत में सोने ने 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऐतिहासिक ऊंची कीमत को छू लिया है, जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण और शहरी दोनों केंद्रों में पहली तिमाही में आभूषण की मांग लगभग स्थिर हो गई है।”

Web Title: Gold and Silver price on Today Gold is trading at Rs 71,528 Silver rises by Rs 613 and crosses Rs 82,000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे