गोदावरी पावर कर्ज मुक्त हुई, सभी दीर्घकालिक ऋणों का भुगतान किया
By भाषा | Updated: July 6, 2021 10:41 IST2021-07-06T10:41:47+5:302021-07-06T10:41:47+5:30

गोदावरी पावर कर्ज मुक्त हुई, सभी दीर्घकालिक ऋणों का भुगतान किया
नयी दिल्ली, छह जुलाई गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (जीपीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने सभी दीर्घकालिक ऋणों को चुकाकर कर्ज मुक्त हो गई है।
कंपनी ने कहा कि उसने 457 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज चुका दिया है।
जीपीआईएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी अपने सभी दीर्घकालिक ऋणों को चुकाकर कर्ज मुक्त हो गई है।’’
कंपनी ने कहा कि 31 मार्च 2017 तक उसके ऊपर 1,369 करोड़ रुपये का ऋण था, जिसे वित्त वर्ष 2032 तक चुकाया जाना था। हालांकि, कंपनी ने यह ऋण क्रमिक रूप से आंतरिक स्रोतों से पूरी तरह चुका दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।