बेंगलुरु में अगले साल फरवरी में आयोजित होगा वैश्विक निवेशक सम्मेलन
By भाषा | Updated: July 15, 2021 17:31 IST2021-07-15T17:31:18+5:302021-07-15T17:31:18+5:30

बेंगलुरु में अगले साल फरवरी में आयोजित होगा वैश्विक निवेशक सम्मेलन
बेंगलुरु 15 जुलाई कर्नाटक में निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने को लेकर बेंगलुरु में अगले वर्ष नौ से ग्यारह फरवरी के बीच वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को यह निर्णय लिया।
कानून और संसदीय कार्य मंत्री बसवराज बोम्मई ने यहां कैबिनेट की बैठक के बाद कहा, ‘‘हमने 9 से 11 फरवरी के बीच तीन दिनों के लिए बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में 'इन्वेस्ट कर्नाटक-2022' विषय पर वैश्विक निवेश सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया हैं।’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2020-25 के लिए नई औद्योगिक नीति भी लागू की है जिसमें काफी रियायतें और अन्य सुविधाएं दिए जाने के प्रावधान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग विभाग द्वारा सम्मेलन के लिए पहले से ही काफी काम हो चूका है और विभाग कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ बातचीत भी कर रहा है। कोविड के बावजूद हमें अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद हैं।’’
कर्नाटक सरकार ने पिछले साल नवंबर में होने वाले इस सम्मेलन को कोविड प्रतिबंधों के कारण स्थगित कर दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।