लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 के झटके से 2020 में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग घटकर 11 साल के निचले स्तर पर

By भाषा | Updated: January 28, 2021 16:35 IST

Open in App

मुंबई, 28 जनवरी वैश्विक स्तर पर सोने की मांग बीते साल (2020) घटकर 3,759.6 टन रह गई, जो इसका 11 साल का निचला स्तर है। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही कमजोर रहने और दुनियाभर में कोविड-19 से जुड़ी अड़चनों के चलते उपभोक्ता धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे सोने की वैश्विक मांग में बड़ी गिरावट दर्ज हुई।

सोने की कुल उपभोक्ता मांग 2019 में 4,386.4 टन रही थी। वहीं 2009 में सोने की कुल मांग 3,385.8 टन रही थी।

डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते साल की चौथी तिमाही में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग सालाना आधार पर 28 प्रतिशत घटकर 783.4 टन रह गई, जो 2019 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,082.9 टन रही थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सोने के आभूषणों की मांग 2020 में 34 प्रतिशत घटकर 1,411.6 टन रह गई, जो 2019 में 2,122.7 टन रही थी।

चौथी तिमाही में सोने के आभूषणों की मांग 13 प्रतिशत घटकर 515.9 टन रह गई, जो इससे पिछले साल 590.1 टन रही थी। इस तरह पूरे साल के दौरान सोने के आभूषणों की मांग 34 प्रतिशत घटकर 1,411.6 टन रह गई।

हालांकि, दूसरी तिमाही काफी कमजोर रहने के बाद आभूषणों की मांग में सतत सुधार हुआ है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उपभोक्ताओं का व्यवहार प्रभावित हो रहा है।

डब्ल्यूजीसी के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक लुइस स्ट्रीट ने कहा, ‘‘पूरे 2020 के दौरान दुनियाभर के स्वर्ण बाजारों में कोविड-19 महामारी का प्रभाव रहा। चौथी तिमाही कोई भिन्न नहीं रही। दुनियाभर के उपभोक्ता लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था में कमजोरी और सोने की ऊंची कीमतों से प्रभावित रहे। इससे सोने की वार्षिक मांग एक नए निचले स्तर पर आ गई।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि वहीं दूसरी ओर अनिश्चितता और महामारी को लेकर नीतिगत प्रतिक्रिया से सोने की वैश्विक निवेश मांग 40 प्रतिशत बढ़कर 1,773.2 टन पर पहुंच गई, जो 2019 में 1,269.2 टन रही थी।

निवेश मांग में सबसे अधिक वृद्धि गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट कोष (गोल्ड ईटीएफ) में हुई। इसके साथ ही 2020 की दूसरी छमाही में सोने की छड़ और सिक्कों की मांग में वृद्धि ने इसमें योगदान दिया।

बीते साले गोल्ड ईटीएफ की मांग 120 प्रतिशत बढ़कर 877.1 टन पर पहुंच गई, जो 2019 में 398.3 टन रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

बॉलीवुड चुस्कीYear Ender 2025: बॉलीवुड में ये बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, जिसने सबसे ज्यादा बटोरी सुर्खियां; जानें यहां

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस